दारू-गांजा पीकर सब मस्त हैं... महिला यात्री के वीडियो से खुली इस एयरपोर्ट पर व्यवस्था की पोल।


वाराणसी। वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की व्यवस्था की पोल एक महिला यात्री ने वीडियो बनाकर खोली है। वीडियो में नशे में धुत ऑटो चालकों का ग्रुप बेहद खराब तरीके से महिला यात्री से बात कर रहा है। ऑटो वाला यह भी कहता है कि यहां दारू-गांजा पीकर सब मस्त हैं।
पूरे देश में इस समय वाराणसी सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। गोवा से ज्यादा पर्यटक वाराणसी आ रहे हैं। ऐसे में यहां के एयरपोर्ट और स्टेशनों पर जिस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए, उस तरह की नहीं है। वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ऐसी ही एक व्यवस्था की पोल हैदराबाद से आई एक महिला यात्री ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर खोली है। वीडियो में नशे में धुत ऑटो चालकों का ग्रुप बेहद खराब तरीके से महिला यात्री से बात कर रहा है। ऑटो वाला यह भी कहता है कि यहां दारू-गांजा पीकर सब मस्त हैं।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई और वीडियो में दिख रहे दो ऑटो चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल महिला ने कोई तहरीर नहीं दी। पुलिस ने आरोपी चालक और उसके साथी को शांतिभंग में पाबंद करके जेल भेज दिया है। इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारियों को पत्र भेजकर अवैध ऑटो संचालन पर रोक लगाने को कहा जाएगा। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी मुकम्मल होगी।
एयरपोर्ट की मेडिकल टीम में कार्यरत एक महिलाकर्मी की रिश्तेदार रात 9.45 पर विमान संख्या 6ई-501 से हैदराबाद से यहां पहुंची। उसे शहर के एक मुहल्ले में आना था। टर्मिनल से बाहर निकलकर वह एक ऑटो चालक से किराया तय करने लगी।

Post a Comment

0 Comments