आजमगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर में आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को प्रेमिका के घरवालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। इधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी युवक बिना शर्ट के दिखाई पड़ रहा है। जिसको कुछ लोग बंधक बनाकर पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में युवक रोता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस मामले की जांच एसपी सिटी ने देवगांव कोतवाल को दिया है। साथ ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर गांव में आधी रात को शादीशुदा महिला के कमरे में उसका प्रेमी पहुंचा। परिजनों को आशंका हुई कि उनके घर में कोई और भी है। परिजनों ने अपने पड़ोसियों को भी बुला लिया। इसके बाद महिला का कमरे का दरवाजा खट-खटाया तो महिला ने अपने प्रेमी को बचाने के लिए उसे बक्से में बंद कर दिया। इसके बाद दरवाजा खोला। परिजन पूरे कमरे की तलाशी लेने लगे। जब घर में रखे बक्से को खोला तो उसमें युवक आपत्तिजनक हालत में मिला। उसे बाहर निकालकर पूछताछ करने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने मारा-पीटा भी। वायरल वीडियो में युवक रोता हुआ और लोगों से माफी मांगता दिखाई पड़ रहा है। वीडियो में बोल रहा कि वह खाना खाने के लिए आया था। उधर इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। इसके एक सप्ताह बाद युवक का वीडियो वायरल हो गया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments