चलता फिरता AC है ये जैकेट, भरी गर्मी में भी दिलाएगी सर्दी का एहसास, जानिए क्या है कीमत?


नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। भरी गर्मी में लोग पंखा, कूलर और एसी लगाने पर मजबूर हो रहे हैं। यहां तक कि लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसी परेशानी को दूर करने के लिए इस समय बहुत ही शानदार और अनोखी चीज मार्केट में आई है। दरअसल, भीषण गर्मी में फील्ड पर काम करने वालों के लिए टिके रहना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में एसी वाली जैकेट मार्केट में आ गई है। ये पुलिस के जवानों को गर्मी के मौसम में भी ठंडी का एहसास दिला देगी।

हाल ही में ये कुलिंग जैकेट गुरुग्राम में पुलिस कर्मियों को मिल गई है। ट्रैफिक पुलिस के जवान इन जैकेट को पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं। इस जैकेट की खासियत है कि ये हीट स्ट्रेस से होने वाली परेशानियों और थकान को दूर करने में मदद करती है। इसके अलावा ये 8 घंटे तक आरामदायक तापमान बनाए रखने में मदद करती है।

दरअसल, जैकेट के अंदर एक वेस्ट पहननी होती है। इसके अंदर फेज चेज मैटीरियल्स रखे होते हैं। बाहर से जैकेट में दो छोटे छोटे पंखे लगे होते हैं। इस पूरी किट का वजन लगभग 500 ग्राम होता है। इसमें एक लिओन बैटरी भी लगी होती है, जिससे ये जैकेट काम करती है। ये जैकेट 15 डिग्री तक कम तापमान बनाए रखती है। जैकेट के लिए बने पीसीएम पाउचों को रेफ्रिजरेटर में रखकर रिचार्ज किया जा सकता है। बता दें कि ये जैकेट 4,700 रुपये में लिस्टेड है। इसके अलावा, इसमें अलग अलग कलर, डिजाइन और कंफर्ट मौजूद हैं, जो अलग अलग कीमत पर खरीदी जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments