विधायक और एसडीएम ने एक-दूसरे के खिलाफ खोला मोर्चा... SDM बोलीं, धमकी से नहीं डरूंगी, ये है पूरा मामला!


मुजफ्फरनगर। जिले में बुढ़ाना तहसील के प्रकरणों को लेकर रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान और एसडीएम मोनालिशा जौहरी आमने-सामने आ गए हैं। विधायक ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मिलकर आरोप लगाया कि लेखपाल एसडीएम के संरक्षण में तहसील चला रहा है। संपत्ति की जांच कराने की मांग रखी। उधर, एसडीएम ने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगी। 
बुढ़ाना के रालोद विधायक राजपाल बालियान ने डीएम को दिए शिकायत पत्र में कहा कि एसडीएम के संरक्षण में लेखपाल संजय चौहान तहसील का संचालन कर रहा है। दोनों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए।लेखपाल ने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर घासीपुरा में करोड़ों की लागत से बैंक्वट हॉल बना लिया है। आमजन से अवैध उगाही की जा रही है। एसडीएम पर भी कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीन होने का आरोप लगाया। देर रात विधायक ने डीएम से मिलकर मामले की जांच कराने की मांग रखी।एसडीएम पर यह भी आरोप लगाया कि बगैर कार्यालय आए पद पर कार्यरत है। साथ ही संतान सुख की प्राप्ति हुई, लेकिन मातृत्व अवकाश नहीं लिया।लेखपाल से एसडीएम स्तर के कार्य कराए जा रहे हैं।

एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि विधायक की ओर से लगाए गए आरोप निराधार है। सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला था। कब्जा करने वालों के पक्ष में विधायक ने कॉल की थी। किसी भी व्यक्ति का सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। हमने पहले ही डीएम और एडीएम को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया है। शिकायत के दबाव में आकर गलत काम नहीं होने दिया जाएगा। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि मामला जानकारी में आया है। विधायक ने पत्र दिया है और मुलाकात की है। मामले की जांच कराएंगे।

Post a Comment

0 Comments