लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश सबसे अहम राज्य है। यहां से सबसे ज्यादा 80 सीटें आती हैं। यूपी में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन किया था। यूपी में इंडिया गठबंधन कितना मजबूत रहा और क्या वो एनडीए को टक्कर दे पाया या ढेर हो गया। एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में बड़ी बात सामने आई है। एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में सपा-कांग्रेस के हाथ मिलाने से गठबंधन को फायदा हुआ है। हालाँकि चुनाव के पहले दो चरणों में इसका असर ज़्यादा नहीं दिखता, लेकिन तीसरे चरण के बाद विपक्षी दलों ने जिस तरह से आरक्षण और संविधान का मुद्दा उठाया, इसके साथ ही बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की उसका असर देखने को मिला।
यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन में कांग्रेस 17 और सपा 62 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और एक भदोही सीट सपा ने ममता बनर्जी की टीएमसी को दी थी। एबीपी सी वोटर के सर्वे में इंडिया अलायंस को 15-17 और एनडीए को 62-66 सीटें मिलती दिख रहीं हैं। पिछली बार जब सपा और बसपा ने अलायंस किया था तब सपा को 5 और बसपा ने 10 सीटें जीती थीं। ऐसे में अगर फिर से यही स्थिति होती है तो कोई खास फायदा होता नहीं दिख रहा है। वहीं बीजेपी नीत एनडीए अपना इतिहास दोहराती दिख रही है।
0 Comments