अफजाल अंसारी के इस दावे ने बढ़ाई सपा की मुश्किलें, BSP के लिए कह दी बड़ी बात!


लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो गई है और अब सबकी नजरें 4 जून पर टिकी है जब वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे सबके सामने आएंगे। इस बीच गाजीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने बहुजन समाज पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिससे सपा को झटका लग सकता है। अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी के टिकट पर गाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन, यूपी तक से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि न तो उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को छोड़ा है और न ही बसपा ने उन्हें छोड़ा है।

अफजाल अंसारी ने दावा किया हम समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन बसपा का वोटर आज भी हमारे साथ उसी तरह से हैं। उन्होंने कहा कि हम बसपा से अलग कहां हैं हम भले ही की समाजवादी पार्टी को सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हमें टिकट दिया है लेकिन न तो हमने बसपा को छोड़ा है और न ही बसपा ने हमें छोड़ा है। वहीं दूसरी तरफ अफजाल अंसारी ने देश में इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 80 में से 80 सीटों का जो सपना देखा था वो चकनाचूर होने जा रहा है। मोदी जी को अपनी सीट बचाने के लाले पड़ रहे हैं। योगी जी को अपनी साख बचाना मुश्किल हो रहा है।

सपा उम्मीदवार ने दावा किया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाराणसी लोकसभा सीट से हार सकते हैं क्योंकि उन्होंने लोगों से तो झूठ बोला ही है लेकिन गंगा मइया से भी झूठ बोला है। बता दें कि गाजीपुर सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग संपन्न हो चुकी है। इस सीट पर अफजाल अंसारी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के पारस नाथ राय से हैं। अफजाल अंसारी ने साल 2019 में बसपा के टिकट पर गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन में थे और मोदी लहर के बीच भी अफजाल ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार बसपा अकेले चुनाव मैदान में है और सपा कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

Post a Comment

0 Comments