आजमगढ़। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को सायं बजे विशेष जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डी.सी.सी) / जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डी.एल.आर.सी)/ की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमे मुख्य विकास अधिकारी, जिले के सभी बैंक समन्वयक, अग्रणी जिला प्रबंधक, अग्रणी जिला अधिकारी – रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया एवं जिला विकास अधिकारी, NABARD एवं जिले में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया । बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक पवन कुमार मिश्रा द्वारा किया गया | इस बैठक में मार्च 2024 तक की प्रगति की समीक्षा की गयी जिसमे वित्तीय समावेशन, जिले का ऋण जमानुपात एवं जिले मे संचालित उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार के योजनाओ जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, PM सवनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधान मंत्री जन धन योजना आदि योजनाओ पर विशेष चर्चा हुई जिसमे जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के जिला समन्वयक को निर्देशित किया की सभी शासकीय योजनाओं की लंबित पत्रावलियों को ससमय निस्तारित करें एवं ऋण वितरण पर जोर दें ताकि जिले का ऋण जमानुपात में बढ़ोतरी हो सके साथ ही सभी जिला समन्वयकों को यह भी निर्देश दिया गया की समस्त बैंक अपने सभी शाखा प्रबंधकों को योजनाओं से जुड़े सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दें | अध्यक्ष द्वारा ऋण जमानुपात में वृद्धि हेतु बैंकर को जमीनी स्तर पर सम्भावना तलाशते हुए कार्य करने को कहा गया | आखिर में वितीय वर्ष 24 – 25 वार्षिक ऋण योजना पुस्तक का विमोचन अध्यक्ष महोदय द्वारा किया गया| बैठक मे माननीय जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य प्रबंधक– यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया , अग्रणी जिला प्रबंधक, अग्रणी जिला अधिकारी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया एवं अग्रणी जिला कार्यालय से मनीष कुमार साथ ही जिले के सभी बैंकों के बैंक समन्वयक एवं सम्बंधित विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे |
0 Comments