मोहम्मद नसीर
चिरैयाकोट/मऊ। अंतिम चरण के मतदान में प्रचंड गर्मी और उमस के बाद भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। तेज धूप के बाद भी लोग मतदान केंद्र पर पहुंचते रहे। पुरुषों से ज्यादा महिलाओं व नए वोटरों में उत्साह देखने को मिला। नगर के प्राथमिक विधालय प्रथम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज श्री कृष्ण विद्यापीठ सहित कंपोजिट विद्यालय कर्मी कंपोजिट विद्यालय अलदेमऊ आदि बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखने को मिली। पूर्व मंत्री यशवन्त सिंह ने माता कमला देवी व सदस्य विधान परिषद विक्रांत सिंह रिशु ने अपनी माता प्रियंबदा सिंह और चाची पूर्व प्रमुख नीति सिंह के साथ अल्देमऊ बूथ पर वोट दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने दावा किया कि पूरे देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों के कारण जनता ने इस बार भरपूर समर्थन दिया है। जिसके कारण 400 पार का नारा पूरी तरह साकार होने जा रहे हैं। प्रदेश के 80 सीटों पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतने जा रहे हैं। वही प्राथमिक विद्यालय चिरैयाकोट प्रथम पर गर्मी और तेज धूप के चलते बूथ संख्या 328 पर वोट देने पहुंची सलमा पुत्री मुस्तकीम बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। इस बूथ पर मतदान कर्मचारी प्रभंस कुमार गर्मी से दस्त होने से उनकी तबियत खराब हो गई। जिला अधिकारी प्रवीण मिश्रा व पुलिस अधीक्षक इला मारन ने नगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज श्री कृष्ण विद्यापीठ व उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर का निरीक्षण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष राम प्रताप यादव व पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान ने परिवार के साथ श्री कृष्ण विद्यापीठ मनाजीत में मतदान किया ।
0 Comments