लखनऊ। प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर वोटिंग के बाद जो एग्जिट पोल के जो आंकड़े सामने आए हैं। उसमें बीजेपी को करारा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। बीजेपी ने इस बार यूपी में मिशन 80 का लक्ष्य रखा था, लेकिन पार्टी इस लक्ष्य से काफी पीछे दिखाई दे रही है। यूपी में बीजेपी एक बार फिर से अपने पुराने प्रदर्शन पर ही रह सकती है। पार्टी को कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जिन सीटों पर कड़ी टक्कर मिल रही है उनमें रायबरेली, कन्नौज, मैनपुरी, आजमगढ़, गाजीपुर, अमेठी जैसी सीटें शामिल हैं। इनके अलावा भी पूर्वांचल की कई सीटों पर बीजेपी को जीत के लिए जद्दोजहद करनी पड़ सकती है। इस बार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के साथ पार्टी लंबे समय से एक-एक सीट पर गहन मंथन कर रही थी, लेकिन चुनाव के तीसरे चरण के बाद जिस तरह परिस्थितियां बदली उससे बीजेपी को पूर्वांचल में नुक़सान होता दिख रही है वहीं इन सीटों पर इंडिया गठबंधन का फायदा मिल सकता है। उधर सर्वे की मानें तो बीजेपी अपना मिशन पूरा करती नहीं दिख रही है। सर्वे में दावा किया गया है कि बीजेपी को और उसके सहयोगियों दोनों को मिलाकर 62-66 सीटें मिल सकती हैं।
0 Comments