आजमगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 में जनपद की दोनों लोकसभा सीटों आजमगढ़ और लालगंज के लिए नामांकन चल रहा है। सपा और भाजपा ने जहां तीसरे दिन ही नामांकन दाखिल कर लिया था। वहीं पांचवें दिन शुक्रवार को दोनों लोकसभा सीटों से बसपा प्रत्याशियों सहित 8 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। जबकि पांच ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। आजमगढ़ लोक सभा सीट के लिए शशिधर ने निर्दलीय एक सेट में, बहुजन समाज पार्टी से मशहूद अहमद ने दो सेट में, राजू यादव ने निर्दलीय एक सेट में, मौलिक अधिकार पार्टी से रविन्द्र नाथ शर्मा ने एक सेट में, विजय कुमार ने निर्दलीय एक सेट में एवं संतोष ने निर्दलीय 01 सेट में, इस प्रकार कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसी के साथ ही आजमगढ़ के लिए आजाद समाज पार्टी कांशीराम से महेन्द्र नाथ यादव ने एक सेट, सनातन संस्कृति रक्षा दल से मनोज कुमार यादव ने एक सेट एवं युग तुलसी से आदित्य श्रीवास्तव ने एक सेट, इस प्रकार तीन प्रत्याशियों द्वारा तीन नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया।
लोक सभा लालगंज के लिए बहुजन समाज पार्टी से इंदू चौधरी ने दो सेट में, बहुजन मुक्ति पार्टी से राम प्यारे ने एक सेट में, इस प्रकार कुल दो प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसी के साथ ही लोक सभा लालगंज के लिए राजेश राम ने निर्दलीय एक सेट, रविन्द्र सरोज ने निर्दलीय एक सेट कुल 2 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया। वहीं नामांकन के बाद दोनों प्रत्याशियों ने मीडिया से भी वार्ता की। मशहूद अहमद ने जहां भाजपा और सपा प्रत्याशियों के बाहरी होने की बात कही तो वहीं डा. इंदू चौधरी ने सपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा को हमेशा भाजपा की ‘बी’ टीम कहती है, लेकिन मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है और सपा कुछ नहीं बोल रही है। जबकि हमारी बहन जी ने कहा है कि जब बाबरी मस्जिद बनेगी तो बसपा उसमें सबसे आगे रहेगी। आज बसपा ने 27 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। ऐसे में भाजपा की ‘बी’ टीम बसपा नहीं बल्कि सपा है। नामांकन को लेकर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा खुद कलेक्ट्रेट चौराहे पर जमे रहे। दोनों प्रत्याशियों का नामांकन संपन्न होने के बाद ही वहां से रवाना हुए।
0 Comments