लखनऊ में खारिज हो सकता है सपा के रविदास मेहरोत्रा का पर्चा...राजनाथ सिंह के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव!


लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा का भी नामांकन कराया है। सपा के पूर्व घोषित प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के दाखिल किए गए नामांकन में कुछ सरकारी प्रपत्र व विभागीय एनओसी मिलने में आ रही अड़चन को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने सेफ साइड रखते हुए आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कराया है। आज लखनऊ सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख है। समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा का पर्चा खारिज होने की स्थिति में दूसरे विकल्प के तौर पर डॉ आशुतोष वर्मा को मैदान में उतारा है।

सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा लखनऊ सेंट्रल विधानसभा सीट से विधायक भी हैं और उन्हें लखनऊ लोकसभा सीट से सपा ने अपना उम्मीदवार भी घोषित किया है। हालांकि उनके नामांकन में गड़बड़ी को देखते हुए सपा ने आशुतोष वर्मा का भी नामांकन करा दिया है। अब देखना ये है कि लखनऊ सीट पर सपा का असली उम्मीदवार कौन होगा। बता दें कि लखनऊ सीट पर बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, राजनाथ सिंह के नामांकन के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे थे। 

इस दौरान बीजेपी ने रोड शो भी निकाला था जिसमें हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे थे। लखनऊ सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। लखनऊ लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है पिछले दो लोकसभा चुनावों में इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर राजनाथ सिंह ने जीत दर्ज की है। इससे पहले इस सीट पर पूर्व पीएम और बीजेपी के दिंवगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी कई बार जीतकर संसद पहुंचे हैं। साल 1991 से 2004 तक इस सीट पर अटल बिहारी वाजपेयी ने जीत दर्ज की। इसके बाद 2009 में लखनऊ सीट से लाल जी टंडन ने जीत दर्ज की है।

Post a Comment

0 Comments