आजमगढ़ः कल आएंगी सांसद डिंपल यादव... 22 मई को दो चुनावी जनसभा करेंगे सपाप्रमुख!


आजमगढ़।
समाजवादी पार्टी ने जिले की दो लोकसभा सीट लालगंज और आजमगढ़ के प्रत्याशियों के जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव, राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव उनके पुत्र आदित्य यादव ने जहां आजमगढ़ में डेरा जमा दिया है। जबकि सांसद डिंपल यादव 21 मई को दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। सपा द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार, सांसद डिंपल यादव 11 बजे अमौसी एयरपोर्ट से प्राइवेट वायुयान द्वारा आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद हेलीकाप्टर द्वारा मेहनगर विधानसभा क्षेत्र के खरिहानी स्थित बन्सरिया की बाग में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। वहां से हेलीकाप्टर द्वारा सगड़ी विधान सभा क्षेत्र के बाजार गोसाई में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगी। जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव 22 मई को दो चुनावी जनसभा करने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव 22 मई को अमौसी एयरपोर्ट से प्राइवेट वायुयान द्वारा आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर द्वारा बिलरियागंज के बघेला का मैदान में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर द्वारा बैठोली में आयोजित जनसभा में पहुंचेंगे।

Post a Comment

0 Comments