आजमगढ़ः प्लेटफार्म के बेंच पर बैठे युवक की अचानक निकली रूह...पहचान में जुटी जीआरपी पुलिस!


आजमगढ़। रेलवे स्टेशन आजमगढ़ प्लेटफार्म नंबर एक के पूरब रविवार को सांय लगभग 7 बजे बेंच पर बैठा अज्ञात व्यक्ति बैठे बैठे उसका निधन हो गया। निधन होने पर स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल होने के साथ साथ मौके पर रेलवे पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे मे लेकर पहचान का प्रयास किया। परन्तु पहचान न हो सकी। आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए रेलवे पुलिस ने पहचान हेतु जिला अस्पताल मे रखवा दिया। रेलवे स्टेशन के पास शाम को सांय यात्री के बीच एक अज्ञात व्यक्ति आयु लगभग 35 वर्ष आसमानी शर्ट व नीला लोवर पहनकर एक बेंच पर बैठा था। ऐसा जान पड़ रहा था कि ट्रेन का इंतजार कर रहा हो ट्रेन के आने से पहले ही वह दुनिया छोड़कर चल बसा। उसको असहज अवस्था में बैठा देखकर पास के लोग जब उसके करीब पहुँचे तो वह मर चुका था। इसकी सूचना जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक बी बी राजभर को जैसे ही मिली घटना स्थल पर पहुंच कर जाँच किया। और शव को अपने कब्जे मे ले लिया। और पहचान के लिए प्रयास भी किया। इस सम्बन्ध में जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक बी बी राजभर ने बताया कि मृतक का शव जिला अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखवा दिया गया है। शव की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसकी पहचान करा दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments