आजमगढ़। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें एक युवक सऊदी में अपने आप को फंसे होने की बात कही थी। दरअसल वह युवक ज़िले के मुबारकपुर का निवासी है। बतादें की वायरल वीडियो में दिख रहे युवक का नाम मो. जाबिर है। जाबिर ने सऊदी में रहकर एक वीडियो बनाकर कहा था कि मुझे मेरे गाँव के ही एजेंट ने मुझसे एक लाख 60 हज़ार रु लेकर सऊदी के रियाज़ के लिए भेजा है और मुझे जंगल में छोड़कर मेरा कफील चला गया। मेरे पास खाने पीने के लिए कुछ भी नहीं है .मैं बहुत परेशान हूँ मेरी मदद करें और मुझे मेरे वतन भारत भेज दें। ये वीडियो वायरल होने के बाद उसका फेसबुक बन्द हो गया था और किसी से कोई सम्पर्क नहीं हो रहा था। जाबिर अब अपने वतन भारत तीन माह बाद अपने घर पहुँच गया है। घर लौटे जाबिर ने बातचीत में बताया कि मैं सऊदी के लिए 26 जनवरी को घर से निकला था मेरी फ्लाइट 27 जनवरी को थी। मैं वहाँ ड्राइविंग करने के लिए गया था लेकिन मुझे ड्राइव न करके बहुत सारा काम कराया जा रहा था। मुझे न तो खाने के लिए मिल रहा था न तो तनख्वाह मिल रही थी। मुझे जंगल में छोड़कर चले गए थे वहां पर कोई नहीं था। मेरा पासपोर्ट भी ले लिया। जबतक मेरे पास राशन था मैं खाया राशन खत्म होने के बाद भूका प्यासा रह रहा था। मैं अपने घर तीन माह बाद सऊदी जेल में रहकर आया हूँ। जाबिर ने बताया मुझे मेरे गाँव के एक एजेंट लाखे शाह और इम्तियाज ऑफिस ने एक लाख 60 हज़ार रु लिया था। जाबिर ने बताया कि एजेंट ने बोला था जो पैसा तुम दिए हो घर वापस आओगे तो दूँगा लेकिन अब पैसा देने से इनकार कर रहा है जाबिर ने ज़िला प्रशासन से मांग है कि मेरी मदद करें और मैं गरीब आदमी हूँ मेरा पैसा वापस दिलाएं मेरी बीवी और 2 छोटे -छोटे बच्चें हैं और माँ अंधी है मैं कैसे ख़र्च चलाऊंगा।
0 Comments