आजमगढ़। फूलपुर पुलिस ने मुठभेड़ में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 50 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस भुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी को सूचना प्राप्त हुई कि गैगेंस्टर एक्ट में 50 हजार रूपयें का कुख्यात इनामियां, हिस्ट्रीशीटर, डी-34 गैंग का सदस्य शातिर गो-तस्कर अपराधी दिलशाद पुत्र शमसाद उपरोक्त किसी आपराधिक घटना को कारित करने के उद्देश्य से मद्धूपुर कलवारी रोड़ जाने वाले मार्ग पर कौड़िया प्राइमरी पाठशाला के पास खड़ा है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी फूलपुर मय हमराह कस्बा फूलपुर से प्रस्थान कर मुद्धूपुर कलवारी रोड़ जाने वाली मार्ग कौड़िया प्राइमरी पाठशाला के नजदीक पहुँचे कि एक व्यक्ति कौड़िया प्राइमरी पाठशाला के पास खड़ा दिखायी दिया, जिसके तरफ पुलिस बल आगे बढ़े कि बदमाश पुलिस बल को देखकर बगल की झाड़ी में जाकर छिप गया, बदमाश ने पुलिस बल द्वारा अपने को चारो तरफ से घिरा देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग किया, उक्त बदमाश को पुलिस बल द्वारा पर्याप्त चेतावनी देने के बाद भी बदमाश द्वारा पुनः फायरिंग की गयी जिससे पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के दोनो पैरो के घुटने व घुटने के नीचे गोली लगी है, उपचार हेतु सीएचसी फूलपुर भेजा गया।
दरअसल, 16 मार्च 2023 को तत्कालीन थाना प्रभारी अहरौला योगेन्द्र बहादुर सिंह ने चेकिंग के दौरान शाहपुर के पास से एक ट्रक पर लदे 5 राशि गोवंश व अवैध असलहा व कारतूस के साथ आरोपी दिलशाद पुत्र समसाद निवासी खुरासो चकशाह काफी, थाना फूलपुर आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में आरोपी सलमान पुत्र फिरोज निवासी पीठारपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व तालिब उर्फ मो0 तालिम उर्फ छोटू का नाम प्रकाश में आया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तैयार किये गये गैंग चार्ट को जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा अनुमोदित किया गया, जिसके क्रम में 19 दिसम्बर 2023 को आरोपी दिलशाद पुत्र समसाद सहित 3 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना थाना प्रभारी फूलपुर द्वारा की जा रही है। अभियुक्त दिलशाद के विरूद्ध गोवध. गो-तस्करी, चोरी, हत्या के प्रयास, अवैध असलहा रखने सहित कुल 13 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त दिलशाद एक हिस्ट्रीशीटर तथा गैंग डी-34 का सदस्य है। अभियुक्त दिलशाद फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु परिक्षेत्र स्तर पर 50 हजार रुपयें का नकद पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब मै अपने दोस्तो के साथ गोवंशो को बिहार ले जाकर वध करने हेतु बेचते है,जिससे हम लोगो को अच्छा पैसा मिलता है,जिसे हम सभी लोग आपस मे बांट लेते है।
0 Comments