बृजभूषण शरण सिंह का कैसरगंज से टिकट कटना तय? इस नेता को कैंडिडेट बना सकती है बीजेपी!


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी मौजूदा सांसद का टिकट काट सकती है। सूत्रों का दावा है कि बीजेपी की स्थानीय इकाई की ओर से बृजभूषण शरण सिंह का नाम भेजा गया है। हालांकि महिला पहलवानों के मामले के चलते बीजेपी कैसरगंज से बृजभूषण की पत्नी या उनके बेटे करण सिंह को उम्मीदवार बना सकती है। सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह अपने टिकट पर अड़े हुए हैं लेकिन आलाकमान इस पक्ष में नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण की जगह उनके बेटे करण भूषण को उम्मीदवार बना सकती है। करण भूषण के नाम पर पार्टी और बृजभूषण शरण सिंह के बीच सहमति बन सकती है। जिसके बाद जल्द ही उनके नाम का एलान हो सकता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा आज ही कैसरगंज सीट से करण भूषण सिंह के नाम की घोषणा कर सकती है। बीजेपी के साथ समाजवादी पार्टी की ओर से भी अबतक पत्ते नहीं खोले गए हैं। सपा भी बीजेपी के कदम पर नजरे जमाए है। माना जा रहा है सपा में चार से पांच नामों को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर चल रही है। भाजपा के बाद सपा भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकती है। करण सिंह बीजेपी के निर्वतमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं। हालाकि अब तक पार्टी की ओर से उनके नाम का आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं लेकिन माना जा रहा है कि इस नाम को लेकर भाजपा और बृजभूषण के बीच में सहमति बन सकती है। इससे पहले उनकी पत्नी केतकी सिंह का नाम भी चर्चा में था। भारतीय जनता पार्टी ने अब तक कैसरगंज और रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है। रायबरेली में बीजेपी की कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम की घोषणा का इंतजार कर रही है तो वहीं कैसरगंज में बृजभूषण शरण सिंह को लेकर आखिरी फैसला नहीं होने की वजह से देरी हो रही है।

Post a Comment

0 Comments