आजमगढ़ः 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली...देवगांव के आईटीआई कालेज लफिया के पास हुई मुठभेड़!


आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शातिर अपराधी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। देवगांव कोतवाली के आईटीआई कालेज लफिया के पास मुठभेड़ हुई। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवगांव कोतवाली पर 26 अप्रैल को एक महिला ने तहरीर दिया कि रणमों गांव निवासी विकास यादव ने उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी किया था। इस बाबत उसने गंभीरपुर थाने पर मुकदमा भी पंजीकृत कराया। उक्त मुकदमें में सुलह समझौते के लिए आरोपी विकास यादव ने 22 अप्रैल को उसे जान से मारने की धमकी दिया। इतना ही नहीं जान से मारने की नियत से उस पर फायरिंग भी किया। देवगांव कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी विकास यादव आईटीआई कालेज लफिया के पास मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम गायत्री मोड़ पर पहुंच गई और आरोपी के आने का इंतजार करने लगे। कुछ ही देर में एक बाइक सवार युवक काफी तेजी से पल्हना बाजार की तरफ जाता दिखा। जिस पर पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी शुरू कर दिया। दोनों तरफ से घिर जाने पर विकास एक सुनसान रास्ते पर मुड़ने का प्रयास किया और बाइक लेकर गिर गया। इसके बाद वह पैदल ही भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम के पास पहुंच जाने पर उसने तमंचा से फायर झोंक दिया। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई किया। जिससे बदमाश के बाए पैर में गोली लगी। पुसिल ने तत्काल सीएचसी लालगंज इलाज के लिए भेजा। उसके पास से पुलिस ने रिवाल्वर व कारतूस के साथ ही बाइक बरामद किया। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी होने के साथ ही 25 हजार का इनामी था। उस पर विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज है।

Post a Comment

0 Comments