सांसद निरहुआ के बारे में आम्रपाली दुबे ने कही बड़ी बात...इस अनोखे अंदाज में मांगा समर्थन!


आजमगढ़। मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की एक नुक्कड़ चुनाव सभा की बैठक नुरपुर सराय हाजी हनुमान जी के मंदिर पर सोमवार को देर रात्रि प्रधान संघ के अध्यक्ष अंगद यादव की अध्यक्षता में आहूत हुई। जिसमें मुख्य अतिथि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, लालगंज की सांसद संगीत आज़ाद मौजूद रहीं। 

अपने संबोधन में आम्रपाली दूबे ने कहा कि जितना विकास 20 वर्ष में नहीं हुआ उतना विकास निरहुआ ने डेढ़ साल में किया। जनता को केन्द्र सरकार कि योजनाओं का लाभ उनको को सीधे मिले। लोगों को गाने के माध्यम से निवेदन किया कि 25 मई को मतदान पर जाना है निरहुआ को जीताना है। इसके साथ ही विभिन्न गानों के माध्यम से लोगों को अपने गाने से आकर्षित किया जिसमें मुबारकपुर साड़ी के गाने आकर्षण का केंद्र रहा। श्रीमती आज़ाद ने मोदी योगी के कार्यों कि बखान करने के साथ ही कहा कि 400 पार होने पर मोदी जी द्वारा कड़े फैसले लेंगे जो देश को मजबूत करने में मदद साबित हो। इस अवसर पर जिला मंत्री विभा वरनवाल, रामनरेश चौहान, दुर्गेश सिंह, देवेन्द्र चौरसिया, बबलू चौरसिया, ध्यान चन्द गौंड, रामहीत गौड़,अमित चौरसिया, शिविर चौरसिया, सरोज विश्वकर्मा, कष्णा देव वंशी, हरिराम विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments