मायावती के करीबी रिटायर्ड IPS अब थामेंगे BJP का दामन...मुख्तार को लाए थे बांदा जेल


लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में छठे और सातवें चरण का मतदान बाकी है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी चाल चल दी है। जानकारी के मुताबिक बसपा सरकार में पूर्व सीएम मायावती के करीबी अफसरों में से एक रहे भारतीय पुलिस सेवा के रिटायर्ड अधिकारी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान प्रेम प्रकाश को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता था। जब प्रेम प्रकाश कानपुर जोन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उस वक्त के एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार एनकाउंटर में 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। प्रेम प्रकाश ने साल 2019 में सीएए विरोधी आंदोलन में भी कानपुर में अहम जिम्मेदारी निभाई थी। तीन साल पहले जब मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल लाया जाना था तब भी उन्हें ही इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दिल्ली निवासी प्रेम प्रकाश 1993 बैच के अफसर थे। बीटेक के बाद पुलिस मैनेजमेंट में MD कोर्स करने वाले प्रेम प्रकाश आगरा, मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. प्रेम प्रकाश ने साल 2009 को राजधानी लखनऊ में DIG का जिम्मा संभाला था।

Post a Comment

0 Comments