आजमगढ़। डीएवी पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग में गत फरवरी माह में सम्पन्न आजमगढ़ साहित्य महोत्सव-2024 में सफल छात्र छात्राओं और महोत्सव की सफलता के सूत्रधारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आज़मगढ़ विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रो. जूही शुक्ला, सचिव डॉ, प्रवेश कुमार सिंह व प्रो. गीता सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह की औपचारिक शुरुआत की।
अपने उद्बोधन में प्रो0 जूही शुक्ला ने जिलाधिकारी और महोत्सव के नोडल अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) को साधुवाद देते हुए कहा कि जनपद के उभरते कलाकारों और साहित्यकारों को इस महोत्सव के माध्यम से एक शानदार मंच मिला।सांस्कृतिक परिषद के सचिव डॉ. प्रवेश सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी और जिला प्रशासन की शानदार सोच प्रतिफलित होती दिख रही है और नवोदित साहित्यकारों का एक समूह मिलना इस महोत्सव की बड़ी सफलता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो0 गीता सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और महोत्सव से प्राप्त नवोदित रचनाकारों के सफलता की कामना की।
इस अवसर पर लोकतंत्र के महासमर में निष्पक्ष और निर्भीक शत प्रतिशत मतदान के लिए भी बच्चों को शपथ दिलाई गई और समाज मे मतदान के प्रति जागरूकता के लिए प्रोत्साहित किया गया। युवा कवि विजयेंद्र श्रीवास्तव करुण ने अपनी कविता प्रस्तुति से गुरु शिष्य परंपरा का काव्यात्मक वर्णन से सबक मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने किया। इस अवसर पर, डॉ0 जयप्रकाश यादव, संजय पांडेय सरस,डॉ. आशा सिंह, घनश्याम यादव, प्रथमेश तिवारी सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

0 Comments