लखनऊ। प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा संभल कोतवाली में दर्ज हुआ है। सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने आजम खान, शहाबुद्दीन, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के नाम पर वोट मांगे थे। पुलिस ने धारा 171 (ग), 153-। और 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. सपा प्रत्याशी पर एक जाति विशेष के दुर्दांत अपराधियों को नायक के रूप में प्रस्तुत करने का आरोप लगा है।
सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने आजम खान, शहाबुद्दीन, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के नाम पर वोट मांगे। चुनाव प्रचार में उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानी बेकार नहीं होने देना, उन पर जो जुल्म हुए हैं उसके बदले बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देना. मुख्यमंत्री योगी की सभा में बुलडोजर प्रदर्शन का दिया जबाब देते हुए जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि बुलडोजर से खौफजदा करने आए थे योगी, लेकिन हम मुसलमान अल्लाह के सिवा किसी से नहीं डरते हैं। सपा प्रत्याशी बर्क नेनबीजेपी आरएसएस पर मुसलमानों के वोट कटवा कर अपने बनवाने का आरोप लगाया।
प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क चुनाव प्रचार में विवादित बयान दिया है। उन्होंने अतीक अहमद और शहाबुद्दीन को अपना आदर्श बताया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि उनकी क़ुर्बानी को बेकार नहीं होने देना है और इस चुनाव में बीजेपी को हरा कर सफाया कर देना है। सपा प्रत्याशी ने ये बयान संभल में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए दिया, जो तेज़ी से वायरल हो गया।
संभल से सपा प्रत्याशी ने इस दौरान आज़म खान, अतीक अहमद और मुख़्तार अंसारी के नाम का भी ज़िक्र किया और कहा, उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क चुनाव प्रचार में विवादित बयान दिया है। उन्होंने अतीक अहमद और शहाबुद्दीन को अपना आदर्श बताया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि उनकी क़ुर्बानी को बेकार नहीं होने देना है और इस चुनाव में बीजेपी को हरा कर सफाया कर देना है। सपा प्रत्याशी ने ये बयान संभल में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए दिया, जो तेज़ी से वायरल हो गया।
0 Comments