लखनऊ। मुरसान के जीएसएएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व वरिष्ठ लिपिक के बीच में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। 27 अप्रैल को रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करने को लेकर दोनों में हाथापाई हो गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और करीब डेढ़ घंटे तक कोतवाली की हवालात में बिठाकर रखा। विद्यालय के शिक्षकों और अन्य गण्यमान्य लोगों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिसके बाद दोनों को कोतवाली से छोड़ दिया गया।
प्रधानाचार्य डॉ. कैलाशचंद्र का कहना है कि शनिवार की दोपहर को वरिष्ठ लिपिक नयन कमल उनके दफ्तर में आए और उनसे अभद्रता करने लगे। उपस्थिति रजिस्टर को कार्यालय से ले जाने लगे। मना करने पर वरिष्ठ लिपिक ने हाथापाई कर दी। इस दौरान प्रधानाचार्य ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई और हवालात में बिठा दिया। दोनों के कोतवाली के आने के बाद विद्यालय का उपस्थिति रजिस्टर फटा हुआ मिला। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर उपस्थिति रजिस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है। प्रधानाचार्य का कहना है कि नयन कमल ने उपस्थिति रजिस्टर को फाड़ दिया और उन फटे हुए कागजों को उनके बैग में रख दिया। यह सूचना प्रधानाचार्य ने अधिकारियों को भी दे दी है। प्रधानाचार्य का कहना है कि वरिष्ठ लिपिक समय से ड्यूटी नहीं करते हैं और जबरन रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कर देते हैं। मना करने पर वह कई बार मारपीट कर चुके हैं।
मारपीट से पहले वह सीसीटीवी कैमरे बंद कर देते हैं। नयन कमल के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। वरिष्ठ लिपिक नयन कमल का कहना है कि वह अपनी उपस्थिति को लेकर प्रधानाध्यापक से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान प्रधानाध्यापक उनसे अभद्रता करने लग गए और पुलिस को बुला लिया। थाने से आने के बाद उन्हें फंसाने के लिए प्रधानाध्यापक ने उपस्थिति रजिस्टर के कई पेज फाड़ दिए और अपने बैग में रख लिए थे।
0 Comments