मोहम्मद नासिर
मऊ। चिरैयाकोट स्थित पीकेएस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे अभिनेता रजा मुराद ने बच्चों के अदभुत प्रदर्शन को देखकर मंत्र मुग्ध हो गए। उन्होंने कहा कि अपने आज तक के जीवन काल में ग्रामीण अंचल में पीकेएस पब्लिक स्कूल जैसा बेहतरीन विद्यालय आज पहली बार देख रहा हूं जिसमें छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर शैक्षिक अध्ययन अध्यापन का कार्य किया जाता है। छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए इस अद्भुत प्रदर्शन को देखकर उनकी प्रतिभा का पता लगाया जा सकता है। दरअसल स्कूल के 17 वें वार्षिकोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें भारतीय हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध सिने स्टार रजामुराद व बहुचर्चित अभिनेत्री वैष्णवी मैकडोनाल्ड, एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू, भाजपा नेता अखिलेश कुमार मिश्रा गुड्डू ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बड़े ही जोश वह उत्साह के साथ प्रतिभाग लेकर अपने रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित होकर कार्यक्रम की मनमोहक व शानदार प्रस्तुति देकर पी.के.एस. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्या सपना सिंह ने कहा कि बच्चों को विद्यालय की हर गतिविधि में भाग लेने से शारीरिक, बौद्धिक, चारित्रिक विकास के साथ-साथ उनका संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। इसलिए अभिभावकों को भी बच्चों को शामिल होने के लिए प्रेरित करना होगा तभी एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा। प्रबंधक परवेज अहमद खान ने वार्षिकोत्सव में आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के शैक्षिक जीवन को सुसज्जित करने के लिए तथा शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाले अवसरों को विद्यार्थियों को प्रदान करने के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
0 Comments