आजमगढ़ः मंगलवार को इन क्षेत्रों में पूर्ण रूप से बाधित रहेगा विद्युत आपूर्ति...जाने क्या है कारण!


आजमगढ़। जिले के 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र आजमगढ़ पर 132 केवी मेनबस बार के मरम्मत हेतु शटडाउन 20 फरवरी को प्रस्तावित है जिससे 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र विन्दवल, जयराजपुर, मुबारपुर से पोषित होने वाले पोषित होने वाले समस्त 33 केवी पोषक की विद्युत आपूर्ति सुबह 8 से 9.30 व दोपहर एक बजे से 4 बजे तक तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। वहीं 220 केवी विद्युत विद्युत उपकेन्द्र हाफिजपुर आजमगढ़ से पोषित होने वाले ग्रामीण पोषकों की आपूर्ति इस अवधि में आंशिक रूप से बाधित रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत प्रेषण खंड ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Post a Comment

0 Comments