इंडिया गठबंधन से अलग हो चुके हैं अखिलेश यादव? इस दिग्गज नेता ने किया बड़ा दावा!


लखनऊ। महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इंडिया गठबंधन के आखिरी मजबूत पार्टनर अखिलेश यादव भी अलग हो चुके हैं। आंबेडकर ने यह दावा शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता नाना पटोले की मौजूदगी में कही। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन खत्म हो चुका है। आंबेडकर ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन के आखिरी मजबूत पार्टनर अखिलेश यादव भी अलग हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम इस गठबंधन में फूंक फूंक कर कदम रखेंगे ममता और आप पहले ही अलग हो चुके हैं। प्रकाश अंबेडकर जब यह बयान दे रहे थे तब उनके बगल में संजय राउत और नाना पटोले खड़े थे।

Post a Comment

0 Comments