मगहर महोत्सव में जादूगर राकेश श्रीवास्तव का जलवा...राम से राष्ट्र की भव्य जादुई प्रस्तुति से मोहा-मन!


लखनऊ। मगहर महोत्सव में प्रदेश के मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने मंच पर अपनी राम से राष्ट्र की रोचक प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। जादूगर राकेश ने अपनी प्रथम प्रस्तुति में ही जादू के जरिए बहुत ही भक्तिपूर्ण मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की झांकी प्रस्तुत कर पूरा पांडाल राममय कर दिया, लोग जय श्री राम के नारे लगाने लगे, इसके बाद जादूगर राकेश ने एक मंदिर नुमा बक्से में लड़की को बंद कर चारों तरफ से 12 तलवारें डाल दी और खोल कर दिखाया लड़की गायब, इसी तरह नर कंकाल हवा में उड़ाना, लड़की को तीन हिस्सों में काट कर अलग करना के साथ ही अपना लोकप्रिय आइटम हम सब एक हैं को बड़े ही रोचक तरीके से प्रस्तुत कर कार्यक्रम सम्पन्न किया।

Post a Comment

0 Comments