सीएम योगी ने की राज्यपाल से मुलाकात...मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट हुई तेज!


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सीएम योगी ने राजभवन पहुँचकर राज्यपाल से भेंट की। सूत्रों का कहना है -शपथ ग्रहण समारोह किसी भी वक्त हो सकता है। दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी बैठक के बाद यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज है। बैठक में सहयोगी दलों में सीट शेयरिंग के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के आसार हैं। ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और एनडीएम में शामिल हुई आरएलडी से मंत्री बनाने की चर्चा है।

Post a Comment

0 Comments