आजमगढ़। विशिष्ट करसपोन्डन्ट महिला उत्थान समिति की बीसी सखियों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से 8 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष शिल्पी देवी ने कहा कि सरकार द्वारा जो 75 हजार सपोर्ट फंड दिया गया है उसे पूरी तरह माफ किया जाये क्योंकि बीसी सखियो की इतनी आमदनी नहीं है जो कि इस कर्जा की भरपाई कर सके। इसके साथ हम लोगो का मानदेय बढाकर स्थायी किया जाये जिससे हम लोगो की आजीविका चल सके। बीसी बहनो को दस लाख का बीमा कवर दिया जाये। बहनो को आधार करेक्शन तथा नए आधार बनाने की आई डी प्रदान किया जाये जिससे हम सबकी आय बढ़ सके। शासन के द्वारा जितने भी शासनदेश जारी किये गए उन सबको जमीन पर शत प्रतिशत पालन कराया जाये। डिवाइस वापस करके उसी पैसे से लैपटॉप दिया जाये जिससे आप कार्य कार्य कर आमदनी को बढ़ाया जा सके। सरकार के द्वारा जो मानदेय रखा गया था उसे तत्काल बी सी सखियों के खाते में भेजा जाये। एक ग्राम पंचायत एक बीसी सखी के अंतर्गत किया है तो हम सभी को एक जैसी डिवाइस और एक जैसी बैंक तथा एक जैसा कमीशन उपलब्ध कराया जाये क्योंकि यह छोटी छोटी प्राइवेट वालेट बैंक की कोई पहचान नहीं होने के कारण हम हम लोगो का कार्य सुचारु रूप से नहीं चल पाता है। आरोप है कि मांगो एवं समस्या को लेकर विगत 3 सितंबर इको गाईन पार्क लखनऊ में धरना देकर ओएसडी के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया गया था उस दौरान मुख्यमंत्री से जल्द मुलाकात व मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान ज्योति सिंह, संजना सिंह, निशा कुमारी, स्वाती देवी, प्रीशु देवी, रेखा देवी, दुर्गेश पांडेय, रेखा सोनी, शारदा सिंह, नीलम श्रीवास्तव सहित सैकड़ों बीसी सखियां मौजूद रही।
0 Comments