औरैया। जिले में एरवाकटरा कस्बा के चौराहे पर बुधवार की शाम क्षेत्र बटवारे के बाद दूसरे के क्षेत्र में घुसने की बात को लेकर सौरिख और कस्बा क्षेत्र के किन्नरों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इससे चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। कन्नौज जनपद के सौरिख निवासी लक्ष्मी किन्नर ने थाना में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायती पत्र दिया गया। देर शाम तक थाना में दोनों पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते रहे। शाम होने पर किन्नरों के दोनों समूह समाज के लोगों के बीच बैठकर समझौता कर लेने की बात कहते हुए निकल गए। यहां किन्नरों ने सड़क पर जमकर हंगामा कटा।
इसी बीच एक पक्ष के किन्नरों ने दूसरे पक्ष के साथ रहने वाले ढोलक वादक को पकड़ कर जमकर पीटा। कस्बा क्षेत्र के किन्नरों का कहना था कि जब तुम्हारा क्षेत्र अलग है, तो फिर हमारे क्षेत्र में आकर कैसे काम कर सकते हो। थानाध्यक्ष संतप्रकाश ने बताया कि किन्नरों के बीच कहासुनी हुई थी। आपसी समझौता कर लेने की बात कहते हुए वापस चले गए हैं।
0 Comments