कानपुर। जिले से हैवानियत की हद पार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों आक्रोश जताया है, संगठन से जुड़े लोगों ने इसका विरोध किया और इसे धार्मिक मामला बताते हुए है बंदर की हत्या के आरोपी पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
दरअसल 16 जनवरी को कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के वाई ब्लॉक में सुरेंद्र सिंह नाम के एक शख्स पर आरोप है कि उसने एक बेजुबान बंदर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बंदर की मौत का पड़ोस के रहने वाले अंजनी के विरोध करने पर आरोपी ने उसे भी बेरहमी मारा पीटा और उसके सर पर चोट पहुंचा दी। आरोप है की शिकायतकर्ता ने मृत बंदर को सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दफना दिया था जिसका उसको को खामियाजा भुगतना पड़ा।
मामलें की जानकारी पर सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत और मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में पुलिस को जानकारी देकर कार्यवाही की मांग की है। संगठन के कहने पर मृत बंदर के शव को पुनः जमीन से निकलकर जय श्री राम के नारे लगाकर उसका पोस्टमार्टम भी करवाया गया। पुलिस से आरोपी युवक और उनके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं इस मामले में एससीपी आशुतोष कुमार ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है और इस बात की भी जांच की जा रही है की बेजुबान बंदर को गोली से मारा गया हैं या फिर एयर गन से बंदर को मारकर हत्या की गई है जिसके लिए मृत बंदर के शव को जमीन से बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

0 Comments