फरवरी में आजमगढ़ आयेंगे पीएम और सीएम...तैयारियो में जुटा प्रशासनिक अमला!



आजमगढ़। जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरवरी माह में जनपद आने की संभावना जताई जा रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सीडीओ की ओर से सभी कार्यदायी संस्थाओं को हैंडओवर के करीब पहुंची परियोजनाओं की सूची डीएसटीओ कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

लोकसभा चुनाव से पहले जनपद को मंदुरी एयरपोर्ट और विश्वविद्यालय की सौगात देने की कवायद तेज हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम लग सकता है। अपने आगमन पर दोनों के द्वारा जनपद को मंदुरी एयरपोर्ट और राज्य विश्वविद्यालय के साथ ही अन्य परियोजनाओं की सौगात दी जा सकती है। इसे लेकर प्रशासन की ओर से भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शनिवार को सीडीओ द्वारा कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक की गई। इसमें उन्हें पूर्ण हो चुकी और हैंडओवर के कगार पर पहुंची परियोजनाओं की सूची डीएसटीओ कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

लाइसेेंसिंग प्रक्रिया पूरी, उड़ान का इंतजार

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत सरकार की ओर से मंदुरी हवाई पट्टी का विस्तार कर इसे हवाई अड्डा बनाया गया। विस्तारीकरण के बाद से लाइसेंसिंग प्रक्रिया को लेकर यहां से उड़ान नहीं शुरू हो सकी। डीजीसीए द्वारा जब-जब इसका निरीक्षण किया गया। कोई न कोई लेकिन लगाया गया। लेकिन अब सारे अवरोधों को हटाया जा चुका है। अवराेधों के हटने के बाद एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया की ओर से यहां से उड़ान शुरू करने के लिए लाइसेंस भी प्रदान कर दिया गया। अब सभी को यहां से उड़ान शुरू होने का इंतजार है।

विश्वविद्यालय भवन का निर्माण पूरा

जनपद वासियों की बहु प्रतीक्षित विश्वविद्यालय की मांग को पूरी करने के बाद योगी सरकार ने इसका निर्माण भी पूरा कर दिया है। विश्वविद्यालय का निर्माण करने वाली कंपनी आरकाम पावर इंफ्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विश्वविद्यालय के भवनों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अब इसके हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वर्तमान में बाहर से भवन में लाइट पहुंचाने का कार्य बाकी है। विश्वविद्यालय तक जाने वाले पहुंच मार्ग का निर्माण चल रहा है।

इस संबंध में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज का कहना है कि संभावना है लेकिन कोई आफिशियल जानकारी नहीं है। वैसे सिर्फ आजमगढ़ ही नहीं हर जिलों को लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है। लोकसभा चुनाव के पहले किसी वीआईपी द्वारा विश्वविद्यालय और मंदुरी एयरपोर्ट का लोकार्पण हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments