डॉ अजीत कुमार बने सरोजनी नगर विधानसभा अध्यक्ष...



लखनऊ। भारतीय दोसर वैश्य महासमिति, उ प्र के प्रांतीय कार्यालय बंगला बाजार,लखनऊ, में जिला अध्यक्ष लखनऊ श्याममुर्ति गुप्ता द्वारा डॉ अजीत गुप्ता को सरोजनी नगर विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। डॉ अजीत गुप्ता सरोजनी नगर दरोगा खेड़ा के बड़े व्यापारी हैं। पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं । डॉ साहब के महासमिति के साथ जुड़ने से विधानसभा सरोजनी नगर में दोसर वैश्य समाज मजबूत होगा और महासमिति में सदस्यों की संख्या भी बढ़ेगी। डॉ अजीत जी नें दायित्व वहन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गुप्ता से आशीर्वाद प्राप्त किया। अध्यक्ष जी नें उन्हें गुलदस्ता देकर बधाई दी। डॉ अजीत जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए और महासमिति के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments