आजमगढ़। अतरौलिया पुलिस ने वैशपुर गांव में मारपीट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अतरौलिया थाना क्षेत्र के वैशपुर गांव निवासी एक पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर दिया कि 26 नवम्बर को विपक्षियों ने हथियार से लैस होकर उसकी नाबालिग पुत्री व लडके को उठाकर घर में ले जाकर गाली गलौज देते हुए लात घूसों व लाठी से मारा पीटा तथा बीच बचाव करने पहुची पत्नी व परिवार वालों को पीटते हुए जान से मारने की धमकी दिया। इस सूचना पर पुलिस ने श्याम कुंवर सिंह पुत्र राजनाथ सिंह, पप्पू सिंह पुत्र श्यामकुँवर सिंह, मोनू सिंह पुत्र श्यामकुँवर सिंह व बब्लू सिंह पुत्र श्यामकुँवर सिंह खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक संतोष कुमार द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान उक्त मुकदमें में धारा 376 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। शुक्रवार को थानाध्यक्ष सविन्द्र राय ने आरोपी अरूण कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र श्याम कुँवर सिंह निवासी वैशपुर को लोहरा मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबिल दीपक यादव व जयराय शामिल रहे।
0 Comments