वाराणसी। प्रदेश के सोनभद्र और बलिया से आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। सोनभद्र जिले के अनपरा क्षेत्र में कथित रूप से आपसी विवाद को लेकर एक युवा दम्पति ने अनपरा विद्युत परियोजना के गरम पानी के नाले में कूदकर खुदकुशी कर ली। वहीं बलिया में प्रेम प्रसंग में परिजनों के रवैए से क्षुब्ध युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की। सोनभद्र के मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मिश्रा ने रविवार (5 नवंबर) को बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज गांव के निवासी दिलीप (21) और उसकी पत्नी धनवंती (18) के बीच गत शनिवार को कहासुनी हुई थी। उन्होंने बताया कि इससे नाराज होकर धनवंती देर शाम अनपरा परियोजना से निकलने वाले गरम पानी के नाले में कूद गयी और दिलीप भी उसके पीछे पानी में कूद पड़ा और दोनों की डूबने से मौत हो गयी। यह नाला बाद में रिहंद जलाशय में मिलता है। मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से नाले से लेकर रिहंद जलाशय तक शवों की खोज की, लेकिन रात होने के कारण कामयाबी नहीं मिली। रविवार दोपहर दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के मामले में अपने परिजनों के रवैए से क्षुब्ध होकर कथित रूप से ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, भीमपुरा थाना क्षेत्र के भटनी-वाराणसी रेलखंड पर स्थित गोविंदपुर दुगौली हाल्ट रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को अंजली यादव (18) ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने रविवार को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि किशोरी अपने प्रेम प्रसंग के मामले में अपने परिजनों के रवैए से व्यथित थी। कुरैशी ने बताया कि अंजली घर से साइकिल से दवा लेने गई थी तथा उसने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली।

0 Comments