श्याम सिंह/माहुल। तमाम जागरूकता अभियान के बाद भी आजकल के युवा सड़कों पर बाइक को हवाई जहान की तरह चलाते है और जरा-सी चूक होते ही काल के गाल में समा जा रहे है। एक के बाद के घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है फिर भी युवा सबक नहीं हे रहे है। पुलिस प्रशासन द्वारा हर वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी यातायात सप्ताह चलाया जा रह है। पहले दिन ही स्वयं एससी अनुराग आर्य ने यातायात नियमों की शपथ दिलाई। स्कूलों व कालेज में भी इस जागरूकता अभियान में प्रमुखता से बच्चों को शामिल होने के बाद भी इन नियमों पर युवाओं का कोई ध्यान नहीं है बस अपनी मनमानी करनी है। इसका जीता जागता उदाहरण अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार में मिली जहां एक युवक की तेजरफ्तार बाइक दुकान में घुस गई और उसने तत्काल दम तौड़ दिया। पुलिस ने उसके पहचान के लिए सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित जब जाकर उसकी पहचान हो सकी। दरअसल, अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार के पवई मोड़ तिराहे पर शुक्रवार रात दुकान की दीवार में बाइक की टक्कर से मृत 25 वर्षीय युवक के शव की पहचान रविवार को सुबह हुई। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश के माध्यम से स्वजनो ने उसकी पहचान किया। मृत युवक सूरज कुमार यादव पुत्र चंद्रजीत यादव अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ अंगराघाट का रहने वाला था। वह गांव के ही अपने साथी बिक्की गौतम के साथ पवई गांव स्थित रिश्तेदार के यहां से तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था, और उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुकान में टकरा गई और उसकी मौत हो गई। सूरज तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था दूसरे स्थान पर उसकी बहन अंशिका और सबसे छोटा भाई विकास है। उसके पिता चंद्रजीत की मौत दो वर्ष पहले हो चुकी है। परिवार के भरण पोषण का वही एक सहारा था।

0 Comments