शादी समारोह में केशव और ब्रजेश पाठक को दूर से खड़े देखते रहे अखिलेश यादव...और फिर!



लखनऊ। राजधानी में मंगलवार रात भाजपा के एमएलसी रामचंद्र प्रधान के बेटे और समाजवादी पार्टी के विधायक इंद्रजीत सरोज की बेटी की शादी संपन्न हुई। इस शादी में योगी सरकार और विपक्ष के कई बड़े नेता पहुंचे। नेताओं में योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी पहुंचे। इसके अलावा राकेश सचान भी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी इस शादी में पहुंचे। अब इस शादी की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जो यह बता रही है कि सियासत किस तरह निजी रिश्तों में भी समा गई है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूजर गौरव सिंह सेंगर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हाथ उठाकर फोटो खिंचा रहे थे। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सपा नेता अखिलेश यादव सबसे किनारे खड़े हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि जब केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तस्वीर खिंचा रहे थे तो अखिलेश को भी बुलाया गया लेकिन उन्होंने कथित तौर पर आने से इनकार कर दिया और मुस्कुरा कर कहा- बाद में...इस शादी में बीजेपी विधायक पंकज सिंह, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, राजेंद्र चौधरी भी पहुंचे थे। इंद्रजीत सरोज की बेटी और रामचंद्र प्रधान के बेटे की शादी की तस्वीरें अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर कीं। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमतीनगर में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं वरिष्ठ जनों के साथ विधायक राम चन्द्र सिंह के सुपुत्र के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर वर-वधु को शुभकामनाएं दी। वहीं ब्रजेश पाठक ने लिखा- आज लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं वरिष्ठ जनों के साथ एम०एल०सी० रामचन्द्र सिंह प्रधान के सुपुत्र के वैवाहिकोत्सव में सम्मिलित होकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बता दें राम चंद्र प्रधान, भारतीय जनता पार्टी से लखनऊ-उन्नाव विधान परिषद सदस्य हैं इसके साथ ही वह बीजेपी के पिछड़ा वर्ग इकाई के महामंत्री भी हैं. प्रधान, लखनऊ विश्वविद्यालय के महामंत्री भी रह चुके हैं। वहीं इंद्रजीत सरोज, सपा विधायक हैं और साल 2012-17 के दौरान सपा की सरकार में मंत्री भी थे।

Post a Comment

0 Comments