सास चाहती है बहू पहने जींस-टीशर्ट, साड़ी को लेकर इसलिए करती है विरोध, मामला पहुंचा पुलिस के पास!



आगरा। जिले में सास-बहू के बीच झगड़े का गजब का मामला सामने आया है। दरअसल ग्रामीण परिवेश से आई बहू को साड़ी पहनने पर सास ताने मारती है। शहर में जींस-टीशर्ट पहनकर रहने का दबाव बनाती है। पति भी पत्नी की नहीं सुनता है। मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा है। मामले में रविवार को काउंसिलिंग की गई। मगर, बात नहीं बन सकी है। इस पर अगली तारीख पर दोनों पक्षों को बुलाया गया है।

हरीपर्वत क्षेत्र के युवक की शादी सवा साल पहले एत्मादपुर क्षेत्र की युवती से हुई थी। युवक निजी कंपनी में नौकरी करता है। युवती का आरोप है कि वह ग्रामीण परिवेश से आई है। इस कारण साड़ी पहनना पसंद करती है। सास शहर में रहने के कारण खुद जींस पहनती हैं।उसको भी जींस-टीशर्ट पहनने के लिए कहती हैं। वह मना कर देती है। यह बात उनको बुरी लगती है। वह पति से कहती है। मगर, पति भी अपनी मां का ही साथ देता है। इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा। पीड़िता ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत की है। काउंसलर ने रविवार को दोनों पक्षों की बात सुनी। उन्हें समझाया गया। समझौता नहीं होने पर अगली तारीख दी गई है।

Post a Comment

0 Comments