आजमगढ़: 10 शातिर छह माह के लिए जिला बदर...डीएम ने की बड़ी कार्रवाई!



आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य की संस्तुति पर जिला मजिस्ट्रेट/जिलधिकारी विशाल भारद्वाज ने 10 शातिर अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। इन अपराधियों में गौवध, दुष्कर्म, चोरी, एनडीपीएस एक्ट आदि से संबंध्तता अपराधी शामिल है। एसपी ने बताया कि मुबारकपुर व मेंहनगर के दो-दो तथा सिधारी, निजामाबाद, देवगांव, रौनापार, अतरौलिया व फूलपुर के एक-एक शातिर अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर किए जाने के जिला मजिस्ट्रेट के पास संस्तुति रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। जिसके आधार पर जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने सभी 10 शातिर अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। जिला बदर किए गए अपराधियों में अखिलेश पाल पुत्र जग्गू पाल निवासी भागमलपुर उर्फ धनकपुर थाना सिधारी (एनडीपीएस), फैय्याज पुत्र अब्दुल मजीद निवासी चिवटही थाना मुबारकपुर (चोरी), खलील उर्फ खलिर्लुरहमान पुत्र अनवर निवासी पुरासोफी थाना मुबारकपुर (लूट), रहमान पुत्र स्व. तकी निवासी परसहा थाना निजामाबाद (गोवध), दीपक राजभर पुत्र लल्लन राजभर निवासी कोटा बुजुर्ग बेलगहना थाना देवगांव (छेड़खानी), सत्यम सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी कटहन थाना मेंहनगर (छेड़खानी), सोहन पासी पुत्र प्रसिद्ध पासी निवासी वीरपुर थाना मेंहनगर (हत्या), आजाद पुत्र झूरी राम निवासी बरडीहा थाना रौनापार (नकबजनी), रवि सिंघानिया पुत्र रामवृक्ष निवासी बढ़या थाना अतरौलिया (दुष्कर्म), गंगादीन सोनकर पुत्र प्यारे लाल सोनकर निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर (आबकारी अधिनियम) शामिल है।

Post a Comment

0 Comments