करोड़ों के मालिक मनीष गुप्ता का परिवार हुआ बेघर, कुर्की के बाद घर से रोती हुईं निकलीं महिलाएं!



लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में नकली खाद बनाने व बेचने के आरोपी मनीष गुप्ता और उसके पुत्र रितिक गुप्ता की 30.14 करोड़ रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने सोमवार को जब्त कर ली। डीएम के निर्देश पर पुलिस ने मैगलगंज में छह मकान, दो फैक्टरी, कुल 1.9 हेक्टेयर के 10 प्लॉट, एक फॉर्च्यूनर कार, आठ ट्रक, दो बाइक और एक पिकअप वाहन जब्त किया है। मैगलगंज थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में मनीष गुप्ता और उसके भाई रजनीश गुप्ता ने अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से नए घर बनवाए थे, जिनमें उनके परिवार के लोग रह रहे थे। पुलिस ने जब कुर्की की कार्रवाई शुरू की तो इस दौरान उन घरों से महिलाएं रोते हुई बाहर निकलीं। पुलिस और प्रशासन ने उन्हें किचन का सामान, गैस सिलिंडर व उनके साथ जरूरी कपड़े निकालने के लिए छूट दी थी लेकिन, परिवार के लोग अपने साथ कुछ भी नहीं ले गए । इसके बाद एसडीएम मितौली विनीत उपाध्याय, एडिशनल एसपी नेपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने भारी फोर्स के साथ मकान को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान पीएसी और कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रहा। उधर, बिजली विभाग ने भी कुर्क घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया।

गैंगस्टर पिता-पुत्र की जब्त संपत्ति में दो आयशर प्रो ट्रक, 22 लाख रुपये की फार्चुनर कार समेत चार अन्य ट्रक एक पिकअप व दो बाइक शामिल हैं। इनकी कीमत 1.38 करोड़ रुपये बताई गई है। इनमें 21-21 लाख रुपये के 12 वाहनों में 11 मनीष गुप्ता और एक रितिक गुप्ता के नाम पर है। मनीष गुप्ता और उनके बेटे रितिक गुप्ता के छह मकान, 10 प्लॉट और दो फैक्टरी जब्त की। इनकी कीमत 28 करोड़ 76 लाख 25 हजार एक सौ पच्चीस रुपये है। इनमें लालपुर के दो मकान शामिल हैं, जिनका मूल्य 10 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है। इसके अलावा धर्माखेड़ा, लालपुर, जमुनिया कढिले व खखरा का प्लॉट भी शामिल है। मैगलगंज कस्बे के मकान भी जब्त किए गए हैं। सदर कोतवाली के राजापुर की खाद फैक्टरी व राइस मिल भी जब्त की गई है। नकली खाद बनाने और बेचने के आरोपी मनीष गुप्ता के खिलाफ जनपद के अलग अलग थानों में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या, दुष्कर्म के साथ-साथ धोडाधड़ी, मारपीट और धमकाने के साथ एससी-एसटी एक्ट के मामले भी शामिल हैं। उसके खिलाफ नकली खाद मामले में गोला में दो और सदर कोतवाली में दर्ज एक मुकदमे में गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था।

Post a Comment

0 Comments