बीजेपी सांसद की गलत हरकत से असहज हुई महिला विधायक...अब पार्टी पर निशाना साध रहा विपक्ष!



लखनऊ। प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं वायरल वीडियो में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और महिला विधायक मुक्ता राजा नजर आ रही है। वीडियो में स्टेज पर बैठे रहने के दौरान गौतम को महिला विधायक के कंधे पर हाथ रखते हुए कैमरे में कैद किया गया है। इस हरकत से विधायक असहज महसूस करने लगीं, जिससे उन्हें अपनी सीट बदलनी पड़ी और मंच पर कहीं और जाना पड़ा। 25 सितंबर को हुई यह घटना अब तूल पकड़ रही है। हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह घटना कोल विधायक अनिल पाराशर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में श्रीराम बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई। स्टेज पर मंत्री समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। घटना में पीड़ित महिला विधायक भी उपस्थित लोगों में शामिल थीं। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस अश्लील हरकत को लेकर बीजेपी नेता की खूब आलोचना की। कांग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि यह संस्कारी बीजेपी की हकीकत हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक इस घटना पर टिप्पणी नहीं की है। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में जहां एक ओर बीजेपी 20 से 30 प्रतिशत सीट पर महिला प्रत्याशी उतार विरोधियों को कड़ा जवाब देने की टक्कर में नजर आ रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के सांसद की इस करतूत ने पार्टी की छवि को धुमिल करने का प्रयास किया है।

Post a Comment

0 Comments