आजमगढ़ः साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में दो पर लगा रासुका...



पंकज सिंह/ आजमगढ़। निजामाबाद पुलिस ने लोक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी दो युवकों पर रासुका के तहत कार्यवाही की है। पुलिस के अनुसार, श्रावण मास व मोहर्रम त्यौहार के दौरान 22 जुलाई को रात्रि 21.00 बजे अमित सोनकर अपने अन्य साथियों के साथ दुकान बन्द करके अपने घर जा रहा था कि साम्प्रदायिक सौहार्द भंग करने के उद्देश्य से आरोपी मो0 शाहआलम उर्फ शहबाज पुत्र हारुन निवासी मोहल्ला तिग्गीपुर थाना निजामाबाद अपने अन्य साथियों के साथ तिग्गीपुर इमाम बाडा के पास अमित सोनकर व उसके साथियों को योजनाबद्ध तरीके से गाड़ाबन्दी करके जान से मारने की नियत से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये लाठी डंण्डा व पंच से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिये जिससे त्यौहार के मध्य दो समुदायों के बीच तनाव व्याप्त हो गया था तथा कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी थी जिसे सामान्य करने के लिये कस्बा निजामाबाद में लगातार 15 दिनों तक भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बलो का व्यवस्थापन करना पड़ा। उक्त घटना के सम्बन्ध में घायल अमित सोनकर के पिता के प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय थाने पर साकिब पुत्र जलालुद्दीन उर्फ कत्तु निवासी तिग्गीपुर, वाजिद पुत्र वसीम निवासी तेलीपुर आदि 8 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पूर्व में पुलिस अधीक्षक के पत्र के आधार पर 15 सितबंर को जिलाधिकारी़ द्वारा आरोपी शाहआलम उर्फ शहबाज खांन पुत्र हारुन खान निवासी मुहल्ला सिपाह थाना निजामाबाद के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 (2) के तहत निरूद्धीकरण की कार्यवाही की गई। आरोपी साकिब पुत्र जलालुद्दीन उर्फ कत्तु निवासी तिग्गीपुर थाना और वाजिद पुत्र वसीम निवासी तेलीपुर को लेकर आस पास के लोगों मे इस प्रकार भय ब्याप्त है कि लोग इसके विरुद्ध शिकायत करने से डरते है जिस कारण आरोपियों के जमानत पर छूटने पर शांति व्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ने की पूर्ण संभावना के मद्देनजर थानाध्यक्ष निजामाबाद की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक के पत्र के आधार पर 28 सितबंर को जिलाधिकारी द्वारा आरोपी साकिब पुत्र जलालुद्दीन उर्फ कत्तु निवासी तिग्गीपुर व वाजिद पुत्र वसीम निवासी तेलीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के तहत निरूद्धीकरण की कार्यवाही की गई ।

Post a Comment

0 Comments