आजमगढ़: भाजपा नेता को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा... और फिर!



विवेक जायसवाल
अतरौलिया/आजमगढ़।  स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में कार सवार भाजपा नेता की गाड़ी की टक्कर एक ठेला वाले से हो गई। इस मामूली विवाद के बाद ठेला वाले ने भाजपा नेता की तरफ एक पत्थर का टुकड़ मार दिया। उसी पत्थर को भाजपा नेता के कार में सवार एक अन्य नेता ने मारा तो ठेले वाले का सिर फट गया। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और कार सवार भाजपा नेता की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों से घिरने के बाद भाजपा नेता ने हाथ जोड़कर मामला शांत कराने का प्रयास किया। तभी किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर समझौता करा दिया। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमाकांत मिश्रा अपनी कार से लोहरा गांव जा रहे थे तभी एक ठेलेवाले से गाड़ी को आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में ठेलेवाले ने एक पत्थर भाजपा नेता की तरफ फेंका। हालांकि वह पत्थर उने उन्हें  नहीं लगी। लेकिन उन्होंने जब उस पत्थर को ठेलेवाले के उपर फेंका उसके सिर में जा लगी और खून की धारा बहने लगी। तभी अन्य ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गए। दोनों पक्षों में बहस होने लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने भाजपा नेता को मारपीट कर उनके कपड़ों को फाड़ दिया। अपने को ग्रामीणों ने घिरा पाकर भाजपा नेता ने हाथ जोड़ कर किसी तरह से अपनी जान बचाई। इस संबंध में भाजपा नेता का कहना है कि ठेलेवाले से मेरी गाड़ी में खरोच लग गई थी। तभी मेरी गाड़ी में सवार एक अन्य नेता ने उसे डांटा तो वह पत्थर से हमला कर दिया। उसी पत्थर को साथी नेता ने मारा उसका सिर फूट गया। चूंकि उस ठेलेवाले को मैं पहचानता था। दोनों पक्ष के मेरे अपने लोग है तो मै शांत कराने के लिए हाथ जोड़ कर खड़ा हो गया। 

Post a Comment

0 Comments