आजमगढ़ःखिरिया बाग के किसानों की मांग को आगामी मानसून सत्र में उठाएंगे शिवपाल

दौरे के दूसरे दिन भाजपा के इन नीतियों का जमकर किया विरोध!


आजमगढ़।
आज पूरा देश महंगाई और भ्रष्टाचार से जूझ रहा है। जिसे देश के कर्ज को कम करने का इन्होंने वादा किया था वह कम होने की बजाए बढ़ गया है और सीमाओं पर भी कब्जा बढ़ा है। यह सरकारें हर मोर्चे पर विफल हुई हैं। इन्होंने जनता से झूठ बोला था और जनता इनके बहकावे में आ गई। उक्त बातें सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मंगलवार को एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इन्होंने जनता से वादा किया था कि उनके खाते में 15 लाख आएंगे लेकिन नहीं आए। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी वह नहीं मिली। बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। बटन दबाते ही बिजली गुल हो जाती है। पहले इनके द्वारा जो नारे दिए गए उसे पूरा नहीं किया गया। अब इनके द्वारा नौ साल बेमिसाल का नारा दिया गया है। इन नौ सालों में आजमगढ़ ही नहीं पूरे प्रदेश में कोई काम हुए हों तो बताओं। 

प्रदेश में नेताजी और अखिलेश यादव ने इतने काम किए हैं कि अगर गिनाने बैठें तो कई घंटे लगेंगे। ज्ञानवापी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायालय में है। उसके द्वारा जो फैसला दिया जाता है उसे सभी को मानना चाहिए। यह सब चुनाव के दौरान भाजपा के लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। इन्होंने पूरे देश को नौकरशाहों के हवाले कर दिया है। निरहुआ के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह नौटंकी करें। पहले जब वह नौटंकी करते थे तो हम उसमें मुख्य अतिथि होते थे। वह फिर नौटंकी करेंगे और हम मुख्य अतिथि होंगें। इसके पूर्व खिरिया बाग के किसान मजदूर सुबह सुबह ही रेलवे स्टेशन के पास रुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से मुलाकात किए। 

किसानों की बात सुनने और उनका पत्रक लेने के बाद शिवपाल यादव ने आगामी मानसून सत्र में एयरपोर्ट के नाम पर किसानों को जमीन मकान से बेदखल करने के सवाल समेत पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक पार्क के नाम पर किसानों को जबरिया उजाड़ने के सवाल को सदन में उठाने का आश्वासन दिया। खिरिया बाग के किसानों के प्रतिनिधि मंडल में पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता संदीप उपाध्याय, अवधेश यादव, शशिकांत उपाध्याय, सुजय उपाध्याय, नंदलाल यादव, बलराम यादव, विजय यादव, जटाशंकर उपाध्याय, प्रेम चंद भारती, प्रमोद, रविन्द्र यादव, संदीप यादव, महेंद्र राय मौजूद थे। किसानों ने कहा कि 293 दिन से आजमगढ़ के खिरिया बाग, जमुवा हरिराम मंदुरी में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर हवाई पट्टी विस्तारीकरण हेतु जमीन छीने जाने के विरोध में गदनपुर हिच्छनपट्टी, बलदेव मंदुरी, जिगिना करमनपुर, जमुआ हरिराम, कादीपुर हरिकेश, हसनपुर और अन्य गांव के लोग धरने पर बैठे हैं। वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे आजमगढ़ के सुमाडीह, खुरचंदा, बखरिया, सुलेमापुर, अंडीका, छजोपट्टी और सुलतानपुर के कलवारीबाग, भेलारा, बरामदपुर, सजमापुर के किसान औद्योगिक पार्क के नाम पर जमीन छीने जाने के विरोध में आंदोलनरत हैं. खेती हमारी जीविका का प्रमुख साधन है। एयरपोर्ट और औद्योगिक पार्क के नाम पर हमारे पुरखों के मकान और जमीन छीनकर हमारे गांव का अस्तित्व मिटाने की कोशिश हो रही।

राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश यादव का जन्मदिन आज दामोदर भवन रेलवे स्टेशन आजमगढ़ टिकट का धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय शिवपाल सिंह यादव ने केक काटकर बृजेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई दिया और उनकी उत्तम स्वास्थ्य तथा बेलगांव देव धाम दीर्घायु दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के हितों के लिए मुझे जो भी करना होगा उसके लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा बृजेश यादव आए हुए समस्त गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन की अंतिम सांस तक में प्रबंधकों के हित की रक्षा करता रहूंगा उन्होंने कहा कि प्रबंधक हित के लिए मुझे जो भी कुर्बानी देनी होगी मैं दूंगा मैं शुरू से आप लोगों के साथ रहा हूं और रहूंगा, उन्होंने प्रबंधक साथियों का आह्वान किया कि आप सभी लोग एकजुट होकर अपने कार्यों को करिए संगठन को मजबूत बनाइए यही हमारे लिए जन्मदिन की शुभकामना होगी। 

सपा पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव पूर्वांचल दौरे पर हैं आज़मगढ़ में दो दिन कार्यर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श कर मंगलवार को शिवपाल यादव आजमगढ़ से बलिया जाते समय उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। वहीँ आज़मगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा अंतर्गत सठियांव में विधायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में ढोल बाजे के साथ उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया।

Post a Comment

0 Comments