मुरादाबाद। जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में नौकरी लगवाने का झांसा देकर डेयरी संचालक और उसके तीन साथियों ने बिजनौर निवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर डेयरी संचालक को हिरासत में ले लिया है।
बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय युवती ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया वह मुरादाबाद से अपनी मां की दवा लेने आती है। एक दिन बस में उसकी मुलाकात छजलैट क्षेत्र के कोकरपुर निवासी राहुल शर्मा से हुई थी। राहुल ने कहा था कि वह उसकी नौकरी प्राइवेट कंपनी में लगवा देगा। आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। 26 जून को राहुल से मोबाइल पर बातचीत हुई थी। तब आरोपी ने उसे 28 जून को सिविल लाइंस के हरथला में आने के लिए कहा। आरोपी ने उससे कहा कि वह नौकरी लगवा देगा और एडवांस में रुपये दिलवा देगा। आरोपी ने कहा था कि तुम्हारा ईद का त्योहार भी अच्छा हो जाएगा। आरोपी के कहने पर पीड़िता 28 जून की करीब दोपहर 12 बजे हरथला पहुंच गई थी। यहां पहले से राहुल स्कूटी लेकर खड़ा था।
युवती बस से उतरी तो उसे स्कूटी पर बैठा लिया था। आरोपी ने कहा था कि वह ऑफिस लेकर जा रहा है। राहुल ने एक मकान के बाहर स्कूटी रोक दी थी। इसके बाद वह उसे मकान के अंदर ले गया। वहां पहले से तीन युवक बैठे थे। युवती ने राहुल से कहा कि यहां तो कोई ऑफिस नहीं है। तब राहुल ने कहा कि यहां थोड़ी देर रुकेंगे। इसके बाद ऑफिस चलेंगे। इसी दौरान उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद राहुल और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने तमंचा दिखाकर उसे शांत करा दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद राहुल, उसके दोस्त भूदेव, सचिन और एक अज्ञात युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
0 Comments