हाईवे पर कई किमी तक दौड़ता रहा बर्निंग ट्रक... ड्राइवर घटना से अंजान, लोग चिल्लाए और!


सोनभद्र। वाराणसी से पशु आहार लेकर झारखंड के गढ़वा जा रहे ट्रक में शनिवार को आग लग गई। धू-धूकर जलता ट्रक हाइवे पर कई किमी दूर तक दौड़ता रहा। ग्रामीणों के शोर मचाने पर चालक की नजर पड़ी तो वह दुद्धी के बीडर गांव के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गया। बीच सड़क पर जलते ट्रक को देख लोग सहम गए। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत से आग बुझाई, मगर तब तक ट्रक और उसमें लदा सामान जलकर नष्ट हो गया था। घटना ने दुद्धी-हाथीनाला मार्ग पर आवागमन भी काफी देर तक प्रभावित रहा।

यूपी 64 टी 0151 वाराणसी से पशु आहार लेकर गढ़वा झारखंड को जा रहा था। सुबह करीब साढ़े दस बजे रजखड़ घाटी में ट्रक पहुंचने पर लोगों ने देखा कि ट्रक के डाला से तेज धुंआ निकल रहा है। शोर मचाते हुए लोगों ने चालक को आगाह किया, बावजूद चालक करीब पांच किलोमीटर दूर तक ट्रक लेकर कस्बे से सटे बीडर गांव तक पहुंच गया। तेज आग की लपटें देखकर चालक ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। आस पास के ग्रामीणों व राहगीरों ने आग लगने की सूचना कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ दुद्धी, प्रभारी निरीक्षक सुभाष रॉय, कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि देवेश मोहन एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना से रीवा-रांची नेशनल हाइवे 39 पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। दुद्धी-हाथीनाला के बीच आवागमन बाधित रहा।

Post a Comment

0 Comments