गुरुवार सुबह कपसेठी थाने पहुंची युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मेरी शादी 13 फरवरी 23 को भीषमपुर गांव निवासी युवक से हुई थी। 17 फरवरी को जब मैं अपने ससुराल पहुंची तो कई दिन तक पति मेरे पास नहीं आए। जब आए तो साफ कहा कि वह फिजिकल रिलेशन बनाने में असमर्थ है। मेरे परिजनों ने उत्तराधिकारी के लिए शादी तुमसे करा दी। युवती ने आरोप लगाया कि पति ने अपने एक दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। इसके लिए इंकार करने पर तरह-तरह की यातनाएं दी जाने लगीं।
इसी बीच एक मौका पाकर कमरे में आकर ससुर ने मेरे साथ संबंध बनाने की कोशिश की। परिवार के लोगों को मैंने यह बात बताई तो सभी उनका साथ दिया। मैंने विरोध किया तो मुझे बुरी तरह से मारा पीटा गया। किसी तरह से जान बचाकर मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। फिल हाल कपसेठी पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
0 Comments