एटा। एटा में यूपी पुलिस का वीडियो कॉल के चक्कर में बुरा फंस गया। साइबर अपराधियों ने पुलिसकर्मी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। उससे 23 हजार रुपये ठग लिए। पहले पुलिसकर्मी को बातों में फंसाया और बाद में वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो बना ली गई। पुलिस लाइन में रहने वाले एक पुलिसकर्मी का कहना है कि उसके मोबाइल नंबर पर 17 फरवरी 2023 को एक युवती का कॉल आया था। इसके बाद बातें करने लगी। झांसे में लेकर वीडियो कॉल करने लगी।
आरोप है कि युवती ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। इसके बाद ब्लैकमेल किया जाने लगा। रुपये नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। सामाजिक मान-मर्यादाओं को देखकर 23500 रुपये बताए गए बैंक खाते में डाल दिए। इसके बाद भी रुपये की मांग की जाती रही। तब पुलिस को तहरीर देकर कॉल करने वाले नंबर के संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में निवास करने वाला एक पुलिसकर्मी ठगी का शिकार हुआ है। वह एक अधिकारी का हमराह है। उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और साइबर सेल से जांच कराई जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
0 Comments