रात-रात भर करते चैटिंग, थाने पहुंची महिला का दर्द
लोहामंडी थाना क्षेत्र की महिला ने डीसीपी सिटी को बताया कि फेसबुक पर पति की लंदन की एक महिला से दोस्ती हुई थी। शादीशुदा महिला से उसका पति रात में व्हाट्सएप कॉल पर बात करता है। महिला को बुलाकर ताजमहल घूमने गया। फोटो भी खिंचाए। वह विरोध करती हैं तो पीटते हैं। किसी को बताने पर खुदकुशी की धमकी भी दे चुके हैं। थाने पर शिकायत की। मगर, पुलिस ने यही कहा कि अधिकारियों के पास जाए।
पीड़िता ने पति की कॉल डिटेल निकलवाने की गुहार लगाई। मगर, डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस कॉल डिटेल नहीं निकलवा सकती। वह शिकायत करेंगी तो पति को बुला लेगी। उसे समझाया जाएगा। काउंसिलिंग की जाएगी। हालांकि पीड़िता ने शिकायती पत्र नहीं दिया।
0 Comments