एसपी सिटी के नेतृत्व में दो टीमें जांच में जुटी
शव की पहचान सुनील गुप्ता (40) पुत्र राज नारायण गुप्ता निवासी फरीदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जिला मऊ के रूप में की गई। मृतक ऑटो चालक था। मृतक की लाश उसकी ऑटो ही बरामद हुई है। घटना के कारणों की जानकारी नही हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि देर रात करीब 1.45 बजे जहानागंज के थाना क्षेत्र के गांव करपिया में गांव के रास्ते पर एक आटो में डेडबाडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्वयं मौके पर पहुंच कर फील्ड टीम, एसओजी टीम और सर्विलास टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके से ज्ञात हुआ की मृतक के गले पर धारदार से चोटे का निशान है। जिससे लगता है कि उसकी हत्या की किसी धारदार से की गई। मृतक के मोबाइल से जानकारी मिली की उसका नाम सुनील गुप्ता मोहम्मदाबाद गोहना के फरीदपुर का निवासी है। इनके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें बुलाया गया है।
जांच में आटो के लाकर से सील शुदा दो देशी के शराब की बोतले बरामद हुई है। इसी ब्रांड के दो खाली बोतल व ढक्कन आटो के नीचे से बरामद हुए है। इससे साबित हो रहा है कि मृतक ने किसी परिचित के साथ शराब का सेवन किया है। समस्त बिंदुओं पर चर्चा करते हुए शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा। इस घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में थाना जहानागंज व एसओजी की दो टीमे लगाई गई है।
0 Comments