चेहरा देखकर देते हैं नंबर..बीएचयू के प्रोफेसर पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप...

छात्राओं ने की शिकायत


वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की भू-भौतिकी विभाग में एमएससी टेक चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने एक प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुलपति को भेजे ई-मेल में छात्राओं ने कहा कि प्रोफेसर अक्सर छात्राओं पर अश्लील और भद्दी टिप्पणी करते हैं।

छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर छात्राओं को धमकाते हैं। साथ ही चेहरा देखकर नंबर देते हैं। कहते हैं कि जिसको चाहूंगा उसको ही नंबर मिलेगा। जिसका चाहूं, उसका ग्रेड कम कर सकता हूं। चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का फील्ड टूर जनवरी में गया था। छात्रों ने इसकी रिपोर्ट 28 फरवरी को जमा की है, लेकिन 25 फरवरी को ही छात्रों को नंबर दे दिए गए। इसका मतलब है कि रिपोर्ट देखे बगैर ही नंबर दिए गए हैं। 

इस मामले की शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब कुलपति से न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है। एक वरिष्ठ छात्रा को अक्सर टारगेट किया जाता है। पिछले सत्र में एक छात्रा की आर्थिक स्थिति का मजाक बनाया गया था। इससे छात्रा तनावग्रस्त हो गई थी। और भी छात्राएं तनाव में हैं। कुलपति से मामले की जांच कराने और प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की गई है। 

विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एके त्रिपाठी ने कहा कि छात्राओं की शिकायत मिली है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। भू-भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव भाटला ने कहा कि छात्राओं के आरोप गलत हैं। हमारे लिए छात्र-छात्राएं समान हैं। अगर ऐसी कोई शिकायत है तो इसका निराकरण कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments